आगरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई। वहीं दो 2 लोग घायल हो गए हैं। दोनों कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
आगरा में भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। थार और ब्रेजा कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसा ताजगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड स्थित गुतला मोड़ पर बीती देर रात करीब 1.30 बजे हुआ। यहां मध्य प्रदेश के भोपाल से आ रही थार और आगरा के राजाखेड़ा जा रही ब्रेजा कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। थार चालक मुस्ताफ की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ब्रेजा कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन को सूचना दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।