30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर का कौन सा कूड़ा कहां फेंकें

तीन डॉक्टरों ने स्वयं संस्था बनाई है। यह संस्था लोगों को जागरूक कर रही है कि घर का कौन सा कचरा कहां फेंकें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Apr 01, 2016

house garbage

house garbage

आगरा. तीन डॉक्टरों ने स्वयं संस्था बनाई है। यह संस्था लोगों को जागरूक कर रही है कि घर का कौन सा कचरा कहां फेंकें। घरों से ऐसा कूड़ा भी निकलता है, जिसका तिरपाल बनाया जा सकता है।

तीन तरह का कूड़ा
स्वयं संस्था ने राजामंडी रेलवे स्टेशन पर लोकस्वर और एलटीए (लपका टु आपका) के साथ एक कार्यशाला की। लोगों को बताया गया कि घरों में तीन तरह का कूड़ा निकलता है। ज्यादातर कूड़ा खाने-पीने की चीजों का होता है। दूसरा पानी की बोतल, सॉस की बोतल, कांच का सामान, प्लास्टिक, थर्माकॉल आदि होता है। तीसरा कूड़ा चिप्स, बिस्कुट के रैपर होते हैं।

खाद्य वस्तुओं का कूड़ा जमीन में गाड़ें
डॉ. सारिका श्रीवास्तव, डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. प्रीति अग्रवाल ने कहा कि खाने-पीने वाली चीजों को जमीन में गाड़ दें। इसकी खाद बन जाएगी। प्लास्टिक के गिलास, थर्माकॉल का उपयोग न करें। ये खतरनाक हैं। पैकेट्स के रैपर को जमीन में गाड़ना नहीं चाहिए। इनका उपयोग सड़क बनाने में किया जा सकता है। इन्हें कपड़े में सिलकर तिरपाल बनाया जा सकता है।

लगाए जाएंगे बैनर
लोकस्वर संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर में जागरूकता बैनर लगाए जाएंगे। लोगों को बताया जाएगा कि कौन सा कूड़ा कहां फेंकना है। हर तरह का कूड़ा कूड़ेदान के लिए नहीं होता है। इस मौके पर एलटीए के प्रो. नवीन गुप्ता, प्रो. अंजू जैन, प्रो. शांतनु साहू, प्रो. अभिलाषा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image