स्वयं संस्था ने राजामंडी रेलवे स्टेशन पर लोकस्वर और एलटीए (लपका टु आपका) के साथ एक कार्यशाला की। लोगों को बताया गया कि घरों में तीन तरह का कूड़ा निकलता है। ज्यादातर कूड़ा खाने-पीने की चीजों का होता है। दूसरा पानी की बोतल, सॉस की बोतल, कांच का सामान, प्लास्टिक, थर्माकॉल आदि होता है। तीसरा कूड़ा चिप्स, बिस्कुट के रैपर होते हैं।