
huge accident
आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह पांच बजे भीषण हादसा हुआ। दिल्ली से आ रही इनोवा कार की अज्ञात ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक रहा, कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गये। कार में सवार नौ लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को उपचार के लिए आगरा और फिरोजाबाद अस्पताल में भेजा गया है।
यहां हुआ हादसा
ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पास हुआ। सुबह पांच बजे हुये इस हादसे को जिसने भी देखा, रूह कांप उठी। इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। महिलायें और पुरुष खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो महिला सहित एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। इनोवा सवार पांच अन्य घायलों को उपचार के लिये आगरा और फिरोजाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि इनोवा कार सवार इटावा के रहने वाले थे।
Published on:
15 Oct 2018 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
