
आगरा। तीन बच्चों का पिता युवती के प्यार में इस कदर डूब गया कि घर परिवार सब भूल गया। वेलेंटाइन वीक में ये हाईप्रोफाइल मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में सामने आया है। महिला को साथ रखने की जिद करने वाला युवक अपनी पत्नी की बात नहीं सुन रहा है। युवक अपने घर में उस युवती को लेकर आया है। घर में युवती के आने से पत्नी परेशान है। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है।
वेलेंटाइन वीक में घर लेकर आया युवती
वेलेंटाइन वीक का खुमार इस कदर युवक के सिर चढ़कर बोला कि बाहरवाली को लेकर घर में आ गया। छह महीने पहले ही उस युवक के एक युवती से संबंध बने थे। युवक शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।युवक अपने साथ युवती को घर लेकर आ गया और पत्नी से कहा कि वह युवती को घर पर ही रखेगा। इस बात को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस युवक और युवती को थाने ले आई। थाने में काफी देर तक मामला चलता रहा। युवक अपने बच्चों और पत्नी के सामने युवती से प्रेम करने की बात करता रहा। युवक और युवती एक साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन, वे नहीं माने। युवक युवती को अपने साथ घर में रखने की जिद पर अड़ा हुआ है। वहीं पुलिस पशोपेश में आ गई। फिलहाल दोनों की काउंसलिंग की जा रही है।
वेलेंटाइन वीक में ये हैं दिन
07 फरवरी – रोज डे
08 फरवरी – प्रपोज डे
09 फरवरी – चॉकलेट डे
10 फरवरी – टैडी डे
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
12 फरवरी – हग डे
13 फरवरी – किस डे
14 फरवरी- वेलेंटाइन डे
15 फरवरी किक डे
Published on:
09 Feb 2018 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
