26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी मुझे प्रेम नहीं करती और युवक ने लगा ली आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

— थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नरायच का मामला, पति को छोड़कर मायके में रह रही थी पत्नी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Feb 24, 2022

Internet Pic

Internet Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। आगरा में एक युवक ने इसलिए आत्मदाह का प्रयास किया क्योंकि उसकी पत्नी उसे प्यार नहीं करती थी और उसे छोड़कर मायके चली गई थी। ससुरालीजन उसे बहुत परेशान कर रहे थे। इससे व्यथित होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया है। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें—

रूस और यूक्रेन के बीच में फंसा फिरोजाबाद का कांच उद्योग, करोड़ों का टर्न ओवर प्रभावित

एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नरायच स्थित ज्वाला नगर का है। करीब 27 वर्षीय प्रेम गोपाल की शादी चार वर्ष पहले हुई है। तीन वर्ष पहले दंपती के एक बच्चा हुआ, जिसकी मौत हो गई। जिसके बाद से पति-पत्नी के बीच रार होने लगी। पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। प्रेम गोपाल के परिजन के अनुसार पत्नी ने उसके वह ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। प्रेम गोपाल ने पत्नी से सुलह करने का प्रयास किया।उसे कई बार लेने के लिए गया,लेकिन वह आने को राजी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें—

आगरा में ससुर को रुपए न देने पड़ें इसलिए दामाद ने पुलिस को सुनाई लूट की फर्जी कहानी

ससुराल से भगा दिया था युवक
पत्नी और उसके परिजन ने प्रेम गोपाल को भगा दिया था। वह लंबे समय से उसका उत्पीड़न कर रहे थे। जिससे परेशान होकर प्रेम गोपाल ने मंगलवार की रात को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। उसे एसएन में भर्ती कराया। मामले में थाना प्रभारी सत्य देव शर्मा का कहना है कि परिजनों द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।