
pankaj
आगरा। जम्मू कश्मीर में हुए वायुसेना का विमान क्रेश हुआ था, जिसमें मथुरा ने लाल ने अपनी शहादत दी। ये विमान वायुसेना के विमानों की सुरक्षा में लगा था। गुरुवार दोपहर जब शहीद पंकज नौहवार का पार्थिव शरीर खेरिया हवाई अड्डा पर आया तो शहीद के सम्मान में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित आगरा के तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। खेरिया हवाई अड्डे पर विशेष विमान से उनका शव लाया गया।
कल हुआ था हादसा
गौरतलब है कि बालाजीपुरम में रहने वाले रिटायर सूबेदार मेजर नौबत सिंह के पुत्र पंकज 2012 में वायु सेना में एयरमैन तकनीकी के पद पर भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में पंकज की तैनाती एयरफोर्स स्टेशन श्रीनगर में थी। बडगांव के निकट हुए उनका विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे की खबर मिलने के बाद पंकज के घर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। उनके शव की सूचना मिलने के बाद लोगों ने गुरुवार को मथुरा में बाजार बंद रखे।
हाल ही में छुट्टी पर गए थे
पंकज नौहवार की 26 फरवरी को मां रेखा नौहवार और भाई अजय से बात हुई थी। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पंकज ने चॉपर से एक स्पेशल ऑपरेशन के लिए उड़ान भरी थी। अचानक चॉपर गिर गया। इसमें वो शहीद हो गए। पंकज 24 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे। उनका पार्थिव शरीर आगरा से मथुरा ले जाया जा रहा है।
Published on:
28 Feb 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
