उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में सुबह 10 से 12 बजे तक बैठकर आम जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायेंगे। जिससे आम जनता की परेशानियां कम होंगी। जिसके लिए अधिकारियों को संवेदनशील बनाया जाएगा। बता दें कि 2004 बैच के आईएएस अधिकारी पूर्व में जनपद- एटा, जौनपुर, मुजफ्फर नगर, झांसी, लखीमपुर खीरी, तथा बरेली में जिलाधिकारी रहे हैं।