
Weather Alert
आगरा। तेज धूप ने कुछ दिनों से लोगों को काफी राहत दी है। वहीं जनवरी का महीना भी अब खत्म होने को है। ऐसे में अगर आप अपने गर्म स्वेटर और जैकेट को पैक कर अलमारी में रखने की तैयारी कर रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए। क्योंकि ठिठुरन भरी सर्दी का प्रकोप फिर से वापस लौट सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार 29 जनवरी को बारिश के आसार हैं। वहीं आगरा के आसपास के इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। इससे पारा तेजी से गिरेगा और ठिठुरन भरी सर्दी फिर से वापसी करेगी।
मंगलवार को मथुरा व आगरा शहर में कई जगह बूंदाबांदी हुई। हालांकि आगरा में दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन बुधवार की सुबह ठंडी हवाओं के साथ हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है, वहीं आसपास के कई क्षेत्रों में ओले पड़ने की संभावना है। तेज हवाएं चलेंगी। यदि ऐसे में सावधानी बरती तो परेशानी में पड़ सकते हैं।
Published on:
29 Jan 2020 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
