26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैकेट व गर्म कपड़ों को रखने की है तैयारी, तो रुक जाइए…​मौसम विभाग का अलर्ट, बढ़ेगी फिर से सर्दी, बारिश के साथ ओलों के आसार

बुधवार 29 जनवरी को बारिश के आसार हैं। वहीं आगरा के आसपास के इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jan 29, 2020

Weather Alert

Weather Alert

आगरा। तेज धूप ने कुछ दिनों से लोगों को काफी राहत दी है। वहीं जनवरी का महीना भी अब खत्म होने को है। ऐसे में अगर आप अपने गर्म स्वेटर और जैकेट को पैक कर अलमारी में रखने की तैयारी कर रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए। क्योंकि ठिठुरन भरी सर्दी का प्रकोप फिर से वापस लौट सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार 29 जनवरी को बारिश के आसार हैं। वहीं आगरा के आसपास के इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। इससे पारा तेजी से गिरेगा और ठिठुरन भरी सर्दी फिर से वापसी करेगी।

यह भी पढ़ें:बसंत पंचमी त्योहार 30 जनवरी को, लेकिन बसंत ऋतु के लिए करना पड़ेगा इंतजार...

मंगलवार को मथुरा व आगरा शहर में कई जगह बूंदाबांदी हुई। हालांकि आगरा में दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन बुधवार की सुबह ठंडी हवाओं के साथ हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है, वहीं आसपास के कई क्षेत्रों में ओले पड़ने की संभावना है। तेज हवाएं चलेंगी। यदि ऐसे में सावधानी बरती तो परेशानी में पड़ सकते हैं।