Latest Weather Update: एक बार फिर सितंबर महीने में बारिश की वापसी होने जा रही है। मौसम विभाग केंद्र (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में इस का पूर्वानुमान लगाया है।
latest weather update प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में यूपी में बारिश की वापसी के आसार 12 सितंबर तक जताए हैं। प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने भी यही पूर्वानुमान लगाया है। 9 सितंबर तक कहीं-कहीं तेज बारिश की भविष्यवाणी भी है।
आज का मौसम
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर 8 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के दक्षिण के हिस्सों में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में 8 सितंबर से गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूर्वांचल के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन स्थानों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। जिसमें लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर शामिल है।
यहां भी है बारिश के आसार
यूपी के कुछ अन्य जिलो में भी बारिश के आसार है। यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है। ये है वो जिले- वाराणसी, चंदौली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, सोनभद्र, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और गाजीपुर।