24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोसीकलां पैसेंजर में सफर कर रहे दो कुत्तों का रेलवे ने काटा चालान

चेकिंग के दौरान स्टेशन पर उतारे गए कुत्ते, परिवार कर रहा था सफर

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jun 07, 2018

dog

Kid's serious by dog bites

आगरा। ट्रेनों में चेकिंग के दौरान एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं सके। जब विभाग ने नियम बताया तब जाकर लोग कुछ समझ सके। कोसीकलां पैसेंजर ट्रेन में एक परिवार दो पालतू कुत्तों के साथ सफर कर रहा था। लेकिन, गाड़ी की चेकिंग के दौरान उन्हें उतार लिया गया और कुत्तों को ले जाने का जुर्माना वसूला गया।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: भाजपा सांसद के चार साल के रिपोर्ट कॉर्ड पर हमलावर कांग्रेस और सपा

दोनों कुत्तों का काटा चालान
कोसीकलां आगरा पैसेंजर गाड़ी जब आगरा कैंट स्टेशन पर रुकी, तो एक परिवार अपने साथ दो पालतू कुत्तों के साथ सफर करते हुए पाया गया। टिकट जांच करने वाले ने कुत्ते की बुकिंग रसीद मांगी तो मालिक ने टिकट या बुकिंग होने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों कुत्तों को परिवार सहित ट्रेन से उतारा गया। टिकट निरीक्षक ने कुत्तों के साथ सफर कर रहे परिवार के मालिक पर जुर्माना ठोंक दिया। दोनों कुत्तों को 510 रुपये जुर्माना अदा करने के बाद उन्हें जाने दिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में पशुओं को बुक कराने के बाद ही कहीं ले जाया जा सकता है और मालिक के पास बुकिंग रसीद नहीं थी। एक कुत्ते का चालान 255 रुपये का किया गया है।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: जिगोलो बनकर पैसे कमाने की थी चाह, बदले में मिला कुछ ऐसा

एक बार और हो चुका है ऐसा
इससे पहले भी एक बार ट्रेन में सफर कर रहे परिवार को कुत्ता ले जाने पर रोका गया और रसीद ना होने पर जुर्माना राशि वसूल की गई। इस मामले में रेल मंडल आगरा के डीसीएम डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि ट्रेन में किसी भी पशु को ले जाने के लिए बुकिंग कराई जाती है। बुक कराने के बाद ही उसे ले जाया जा सकता है।