13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्केटिंग चैंपियनशिप में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

बच्चों ने इन्टर स्कूल स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 01, 2017

inter school open sceting championship

inter school open sceting championships

आगरा। इन्टर स्कूल स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप का आयोजन ताज नगरी में किया गया। जिसमें आगरा ही नहीं बल्कि और भी कई शहरों के स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंटर स्कूल स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप का आयोजन आगरा डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं न्यू एरा स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल सोसाइटी ने किया। आगरा केंट स्थित सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को इसका आयोजन किया गया, जिसमे 30 स्कूल्स के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश घर घर तक पहुंचाया गया।

इन्होंने किया कार्यक्रम का उदघाटन
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर राजेश कुमार सिंह, विशेष अतिथि रीनेश मित्तल, इंटरनेशनल बास्केटबाल कोच एवं डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर अरविन्द यादव ने सयुंक्त रूप से किया। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स में प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में सबसे पहले कवाड केटेगरी की रेसेस हुई, जो की बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की गई थी। अपने आप को विजेता बनाने के लिए हर एक प्रतिभागी काफी तेजी से आगे बढ़ रहे थे और जीतने का हर संभव प्रयास कर रहे थे।

चार से 16 साल तक के खिलाड़ियों ने लिया भाग
आगरा डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संजय श्रीवास्तव एवं ऋतू श्रीवास्तव ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की गई प्रतियोगिता में आयु वर्ग चार वर्ष से लेकर 16 वर्ष से उपर तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता स्केटिंग की तीन श्रेणियां इनलाइन, कवाड व एडजस्टेबल में आयोजित की गयी थी। इस स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप का उद्देश्य रोलर स्केटिंग जैसे उभरते हुए खेल के प्रति जागरूकता करना है और इसके द्वारा हमने नई प्रतिभायों को अपनी शारीरिक क्षमतायों को परखने का एक अवसर प्रदान किया है।
कवाड के बाद में इनलाइन केटेगरी की रेसेस हुई, जिसमें भी बालक व बालिका वर्ग में बच्चों ने भाग लिया और इसी के बाद में एडजस्टेबल केटेगरी के रेसेस हुईं। प्रतिभागियों के माता पिता भी बच्चों को प्रोत्साहित करते नज़र आए और बच्चों में प्रतिस्पर्दा का एक अलग अंदाज़ देखने को मिला।

बांटे गए मेडल्स
कार्यक्रम के अंत में सभी कटेगरी के विनर्स को सर्टिफिकेट और मेडल्स देकर पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी वर्गों में बेटिया ने बेटों से जायदा संख्या में प्रतिभाग किया और इसके द्वारा बेटी बचायो बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया।

ये भी पढ़ें

image