
Dr. Pawan Pareek
आगरा। इंग्लैंड के ऐतिहासिक शहर लिवरपुल में 21 से 22 अप्रैल 2018 को आयोजित अंर्तराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार में व्याख्यान देने के लिए डॉ. पवन पारीक को आमंत्रित किया गया है। इस अंर्तराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार में डॉ. पवन पारीक होम्योपैथिक इन लाईफ स्टाइल डिजीस पर व्याख्यान देंगे।
ये भी पढ़ें -
ये होगा खास व्याख्यान
डॉ. पवन पारीक अपने व्याख्यान में बताएंगे कि आधुनिकता ने हमारी जीवन शैली को बदलकर रख दिया है। उसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। भागदौड़ भरी जीवन शैली और आज की शहरी कार्यशैली और पाश्चात्य खानपान से तनाव, अवसाद, पेट, ह्रदय, गुर्दा एवं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों तेजी से घर करती जा रही हैं। ये बीमारियों केवल महानगरों तक सीमित नहीं रही हैं, बल्कि इस विस्तार छोटे शहरों एवं गांवों तक बहुत तेजी से फैल रहा है। कम सोना और काम के अधिक दबाव के चलते करीब 23 लाख युवा आबादी हर साल असमायिक मौत का शिकार हो जाती है।
ये भी पढ़ें -
होम्योपैथिक दवाओं से गंभीर बीमारियों का इलाज
डॉ. पवन पारिक अपने शोध कार्य में यह बताएंगे कि होम्योपैथिक दवाओं से पीड़ित व्यक्ति न केवल मानसिक और शरीरिक रूप से स्वस्थ होता है, बल्कि उपरोक्त गंभीर बीमारियों का बिना किसी दुष्प्रभाव के होम्योपैथी दवाओं से बचाव भी किया जा सकता है। डॉ. पवन पारीक 25 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे एवं नियमित मरीज देखना प्रारम्भ करेंगे।
ये भी पढ़ें -
Published on:
15 Apr 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
