9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैकी श्रॉफ ने अपने नाम पर खोला बड़ा राज, जानिए कैसे बन गए जयकिशन से जैकी

Bollywood Actor Jaike Shroff ने जयकिशन से जैकी नाम होने का कारण बताया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 11, 2017

Jackie shroff

Jackie shroff

आगरा। बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा (St. Peters College Agra) के वार्षिकोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। उन्होंने स्‍कूल के बच्चों से ‌दिल खोल कर बातें कीं। बातों ही बातों में बच्चों से उन्होंने अपना नाम का राज भी खोल दिया। जैकी श्रॉफ ने जयकिशन से जैकी नाम होने का कारण भी बताया।

बच्चों की करते हैं बात
सेंट पीटर्स कालेज में पत्रकारों से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने अपने जुमलों से सभी को खूब हंसाया। पत्रकारों के फिल्मों को लेकर सवाल पर वे बोले मैं यहां बच्चों के बीच आया हूं, तो बेहतर होगा पहले बच्चों की बात की जाए। इसके बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। वहीं बच्चे भी Jaike Shroff को अपने बीच देखकर काफी उत्साहित नजर आए।

बताया कैसे जयकिशन ने से बन गए जैकी
सबसे पहले अपने नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर जैकी श्रॉफ ने कहा कि उनका नाम जयकिशन ही है। उनके दोस्तों ने जैकी नाम से पुकारना शुरू किया। इसके बाद फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अपनी फिल्म में भी यही नाम ले लिया। इसके बाद एक और नाम जग्गू दादा भी पड़ गया। उन्होंने कहा कि नाम में कुछ नहीं रखा है, व्यक्ति की पहचान उसके काम से होती है, नाम से नहीं।


सफलता ईश्वर की कृपा से मिलती
Jaike Shroff से जब एक छात्र ने एजूकेशन और सक्सेस का संबंध जानना चाहा तो वे बोले कि मैं खुद 11वीं पास हूं और आज इतने पढ़े-लिखे लोग मेरा इंटरव्यू ले रहे हैं। उन्होंने सफलता को ईश्वर की कृपा बताया। साथ ही बच्चों से कहा कि मेहनत से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता की सेवा करें। इसके बाद एक छात्र ने उनसे उनकी फिल्मों को लेकर सवाल किए तो बोले रोल के हिसाब से हर तरह की फिल्में करना पसंद करता हूं। जैकी श्रॉफ से जब एक पत्रकार ने पूछा कि आपने अपनी भाषा नहीं बदली तो बोले ये भाषा मेरे खून में बसी है। सूट-बूट पहनने का मतलब ये नहीं कि हम खुद को भी बदल दें।

पुत्र की सफलता पर बेहद हूं खुश

जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की सफलता को लेकर कहा कि जब बेटा तरक्की करता है तो हर बाप को खुशी होती है। मुझे तो वैसे भी बच्चे काफी पसंद हैं। ऐसे में अपने बेटे की सफलता पर बहुत खुशी होती है।