8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमाम मर्ज की सिर्फ एक दवा, जानिए इसके फायदे व खाने के तरीके

आमतौर पर सभी घरों में मिलने वाले गुड़ में तमाम तरह के औषधीय तत्व होतेे हैं। जानिए इसके फायदों के बारें में।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Oct 18, 2018

Jaggery

Jaggery

गुड़ एक ऐसी चीज है जो आमतौर पर सभी के घरों में उपलब्ध होती है। यदि आपका खाने के बाद यदि कुछ मीठा खाने का मन करता है तो किसी और मिठाई के बजाय गुड़ को खाइए। इससे आपकी क्रेविंग भी खत्म होगी, साथ ही ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा रहेगा। जानते हैं गुड़ के औषधीय गुणों के बारे में।

1- यदि आपको गैस की समस्या होती है तो खाना खाने के बाद थोड़ा गुड़ खाइए। इससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त होगी और समस्या से राहत मिलेगी।

2- कील मुहासों आदि की समस्या है तो भी गुड़ का सेवन काफी फायदेमंद रहेगा। ये रक्तशोधक होता है।

3- रोज एक गिलास पानी या दूध के साथ गुड़ का सेवन पेट को
ठंडक देता है। मेटाबॉल्जिम ठीक करता है।

4- गुड़ आयरन के प्रमुख स्रोतों में से एक है। ऐसे में यह एनीमिया के मरीज़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। खासतौर पर महिलाओं के लिए इसका सेवन काफी लाभदायक है।

5- गुड़ के सेवन से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते हैं जिसके कारण
जिससे त्वचा दमकती है।

6- गुड़ की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसका सेवन जुकाम और कफ संबंधी समस्याओं में राहत देता है। जुकाम के दौरान अगर आपकच्चा गुड़ नहीं खाना चाहते हैं तो चाय या लड्डू में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

7- बहुत ज्यादा थकान या कमजोरी महसूस हो रही हो तो थोड़ा सा गुड़ खा लें। इससे आपका एनर्जी लेवल बढ़ जाता है। गुड़ जल्दी पच जाता है, इससे शुगर का स्तर भी नहीं बढ़ता।

8- गुड़ शरीर के तापमान को नियंत्रित रखता है। इसमें एंटी एलर्जिक तत्व हैं, इसलिए दमा के मरीज़ों के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है।

9- रोजाना गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक का सेवन करें, इससे जोड़ों के दर्द की दिक्कत नहीं होगी।

10- गुड़ के साथ पके चावल खाने से बैठा हुआ गला व आवाज खुल जाती है।

11- गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से सर्दी में अस्थमा की परेशानी में राहत मिलती है।

12- गुड़ और घी मिलाकर खाने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

13- पांच ग्राम सौंठ दस ग्राम गुड़ के साथ लेने से पीलिया रोग में लाभ होता है।

14- गुड़ का हलवा खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है।

15- पांच ग्राम गुड़ को इतने ही सरसों के तेल में मिलाकर खाने से श्वास रोग से छुटकारा मिलता है।