Agra Crime: गार्ड के खाना खाते-खाते 17 लाख का माल ले उड़े चोर, घर मालिक के उड़े होश, कहां था परिवार?
आगराPublished: Sep 29, 2023 04:29:11 pm
Theft in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सरला बाग क्षेत्र में चोरों ने मात्र एक घंटे में 17 लाख का माल पार कर दिया। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसीपी ने रात में घटनास्थल का मुआयना किया।


न्यू आगरा थानाक्षेत्र के सरला बाग में 17 लाख की चोरी।
Theft in Lawyer House: थाना न्यू आगरा अंतर्गत सरला बाग में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने दी फोन पर जानकारी दी तो घर मालिक के होश उड़ गए। घटना थाना न्यू आगरा थानाक्षेत्र की है। न्यू आगरा थानाक्षेत्र के सरला बाग में बंद पड़े मकान से 17 लाख रुपये की चोरी हो गई। पूरा परिवार सुबह नोएडा गया था। जानकारी के अनुसार सरला बाग के मकान नम्बर 82 में मोहन सिंह वर्मा एडवोकेट परिवार सहित रहते हैं। बताया गया है कि गुरुवार की सुबह वे परिवार के साथ तीन दिन के लिए नोएडा गए थे। बराबर में उनके रिश्ते के भाई रहते हैं। उन्होंने बताया कि मकान का दरवाजा खुला हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी। मोहन सिंह वर्मा ने बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवरात और करीब दो लाख रुपए नकदी ले गए हैं।