24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महज 60 से 70 हजार में मिल रही जोड़ एवं कूल्हा प्रत्यारोपण की सुविधा’

आर्थोपैडिक सोसायटी करेगी हड्डी रोग की नई तकनीकियों पर मंथन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 27, 2018

joint

'महज 60 से 70 हजार में मिल रही जोड़ एवं कूल्हा प्रत्यारोपण की सुविधा'

आगरा। यूपी आॅर्थोप्लास्टी कांफ्रेंस में रेनबो हॉस्पिटल में कंप्यूटर असिस्टेड जोड़ प्रत्यारोपण किया गया। आॅर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. अनूप खरे ने बताया कि जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों का यह सम्मेलन एवं कार्यशाला पहली बार आगरा में आयोजित हो रही है। इसमें प्रदेश भर से करीब 200 अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। एसएन मेडिकल काॅलेज में सह-आचार्य एवं आयोजन सचिव डॉ. अमृत गोयल ने बताया कि काॅन्फ्रेंस में विशेषज्ञों द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिक तकनीकों पर व्याख्यान दिए जाएंगे। अब सरकारी अस्पतालों में भी जोड़ एवं कूल्हा प्रत्यारोपण की सुविधा तेजी से विकसित हो रही है।

एसएन मेडिकल कॉलेज में भी मिल रहा लाभ
आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज में भी जोड़ एवं कूल्हा प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध है। यहां महज 60 से 70 हजार रुपये के खर्च पर प्रत्यारोपण की सुविधा मिल रही है। यह सम्मेलन ख्याति प्राप्त अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण मुल्ला, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली से सेवानिवृत्त प्रो. सूर्यभान, दिल्ली के डॉ. शेखर अग्रवाल, मैक्स अस्पताल के डॉ. अनिल अरोडा, अपोलो हाॅस्पिटल के डॉ. केवी अतरी, विम्हंस अस्पताल के डॉ. राजीव शर्मा, यूपी आॅर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव, सचिव डॉ. आशीष कुमार आदि की मौजूदगी में होगा। रेनबो आईवीएफ की निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा एवं रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि यह गौरव की बात है कि आगरा में लगातार बडे चिकित्सकीय सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। इससे यहां चिकित्सा सेवाओं और संसाधनों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। रेनबो हाॅस्पिटल से समय-समय पर विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों की लाइव वर्कशाॅप आयोजित की जा रही हैं, जिससे चिकित्सकों को अपना ज्ञान बढ़ाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर आगरा आॅर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक विज, सचिव डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, एसएन मेडिकल काॅलेज में अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीपी पाल आदि मौजूद होंगे।

जोड़ प्रत्यारोपण की नवीन तकनीकों पर मंथन
सम्मेलन में देश-प्रदेश के 29 विशेषज्ञों की फैकल्टी बाहर से आ रही है, जो युवा चिकित्सकों को जोड प्रत्यारोपण की आधुनिक और नवीनतम तकनीकों से रूबरू कराएगी। सम्मेलन में उपचार की सुविधाओं और नए शोधों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। सम्मेलन में जोड़ प्रत्यारोपण के साथ ही कंधे की सर्जरी, एड़ी और पंजे का इलाज समेत ट्राॅमा विशेषज्ञ भी अपने अनुभव साझा करेंगे।