15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

karwa chauth 2018 पर पत्नियां दें पतियों को ये खास तोहफा, पति के जीवन के लिए बेहद है जरूरी….

karwa chauth पर पत्नियां पति की लम्बी आयु के लिए व्रत करती हैं। ऐसे में यदि कोई खास तोहफा पतियों को दिया जाए, तो वो क्या होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Oct 27, 2018

karwa chauth 2018

karwa chauth 2018

आगरा। Karwa Chauth पर पत्नियां पति की लम्बी आयु के लिए व्रत करती हैं। ऐसे में यदि कोई खास तोहफा पतियों को दिया जाए, तो वो क्या होगा। आगरा में सामाजिक संस्था सेवा आगरा ने ये खास तोहफा महिलाओं को सुझाया है। सेवा आगरा ने इस करवाचौथ महिलाओं से अपील की है, कि पतियों को उपहार स्वरूप हेलमेट दें, जिससे वे सुरक्षित रहें।

यहां चलेगा जागरुकता अभियान
सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने बताया कि सेवा आगरा संस्था द्वारा करवाचौथ के रंग हैलमेट के संग का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सुल्तानगंज फ्लाईओवर के नीचे करवाचौथ के मौके पर पतियों को पत्नियों द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूक कर जिंदगी बचाने की मुहिम हैलमेट लगाओ के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा है।

इसलिए जरूरी है हेलमेट
मुरारी लाल गोयल ने बताया कि सड़क हादसों में देखा ये जाता है कि बिना हेलमेट सफर करना मौत का कारण बनता है। यदि हेलमेट का उपयोग किया जाए, तो सड़क हादसों में होने वाली मौतों के आंकड़े में बड़ी संख्या में कमी आ सकती है। सेवा आगरा इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए करवाचौथ के अवसर पर ये आयोजन किया जा रहा है।