
आगरा। फुटवियर इंडस्ट्री में मीट एट आगरा फेयर की खास अहमियत है. भारत के विशाल घरेलू बाजार में व्यावसायिक अवसर खोजने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए यह प्रीमियर ईवेंट है। इसका उद्देश्य निर्यात बढ़ाने के साथ एक्जीबिटर की सहभागिता और वैश्विक स्तर पर विचार, तकनीक व गुणवत्ता को साझा करना है। इस उद्देश्य को साकार करती है वह प्रदर्शनी, जहां विश्व भर से लेदर की वैरायटी, फुटवियर कॉम्पोनेंट्स एंड मशीनरी और इक्विपमेंट निर्माता एक ही बिजनेस प्लेटफार्म पर एक साथ आते हैं और फुटवियर की तकनीकी व सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को बढ़ावा देते हैं।
पूरी दुनिया को आगरा पहनाता है जूता
ऐतिहासिक शहर आगरा भारत का सबसे बड़ा फुटवियर क्लस्टर है. 15 वीं शताब्दी से आगरा को फुटवियर निर्माता के रूप में जाना जाता है. आगरा में 250 यूनिटों और 5000 कुटीर उद्योगों द्वारा प्रतिदिन 3 से 5 लाख जोड़ी जूता तैयार होता है. इसमें चार लाख लोग रोजगार पाते हैं. 65 फीसदी भारत को आगरा ही जूता पहनाता है. पूरे विश्व में आगरा का हिस्सा साढ़े तीन फीसदी है. भारत के कुल फुटवियर निर्यात में 28 फीसदी हिस्सेदारी आगरा निभाता है.
ये भी पढ़ें - मीट एट आगराः इंटरनेशनल लेदर फुटवियर कंपोनेंट व तकनीकी मेला आज से
हर साल हो रही बढ़ोत्तरी..
वर्ष 2007 में जब मीट एट आगरा शुरू हुआ तब 55 स्टॉल लगे थे, जो अब बढ़कर 225 हो गए हैं। दुनिया भर से प्रदर्शनी में शामिल होने वाले एक्जीबिटर्स की संख्या 125 से 220 जा पहुंची है। पहले वर्ष इस मेले से पंद्रह सौ मिलियन रुपये का व्यापार जनरेट हुआ था, जो विगत वर्ष 15 हजार मिलियन रुपए तक पहुंचकर 10 गुना हो गया। विगत वर्ष 4755 जागरूक बिजनेस विजिटर्स ने बारीकी से मेला देखा। इस बार फुटफॉल और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर फिनिश्ड लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स, लेदर फुटवियर, लेदर गुड्स आदि के क्षेत्र में आगरा क्षेत्र का कुल निर्यात देखें तो यह वर्ष 2016-17 में 2988 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 3378 करोड़ रुपए हो गया। अगर लेदर और लेदर प्रोडक्ट्स में भारत के निर्यात का आंकड़ा देखें तो यह वर्ष 2017-18 में 370034.14 मिलियन रुपए था, जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 397930. 43 मिलियन रुपए हो गया।
विद्यार्थियों को मिलेगा एक्सपोजर..
एफमेक के प्रेसिडेंट पूरन डाबर साहब के अनुसार 9 नवंबर को होने वाले तकनीकी सत्र में भविष्य की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस फेयर में मैनेजमेंट एवं फुटवियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे इस्टीट्यूट एवं स्कूल्स अपने छात्रों को यहां एक्सपोजर दे सकते हैं. हिंदुस्तान, आनंद इंजीनियरिंग, उत्तम इंस्टिट्यूट, डीआई दयालबाग, एफडीआई, सीएफटीआई और एनआईएफडी के विद्यार्थी तकनीकी सत्र में शामिल होने के लिए 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे फेयर में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। माई किचन @ 60 द्वारा सभी विद्यार्थियों को लंच कूपन भी दिए जाएंगे।
मिलेगी डायरेक्टरी
हर बार की तरह इस बार भी एफमैक द्वारा मीट एट आगरा की डायरेक्टरी प्रकाशित की गई है। ये डायरेक्टरी एफमैक के हर मेंबर और हर एग्जीबिटर को पहले दिन दी जाएगी।
Published on:
08 Nov 2019 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
