25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी दर्दनाक मौत दी मासूम को कि कांप उठे रूह, वो भी महज 10 हजार के लि

पूर्व किराएदार निकला मासूम का हत्यारा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 20, 2017

Murder

Murder

आगरा। थाना एत्मादौला क्षेत्र में मासूम क्रिश को ऐसी मौत दी गई, कि देखने वालों की रूह कांप गई। तीसरी कक्षा के छात्र की उसके घर में हत्या कर दी गई। आगरा के हनुमान नगर यमुना ब्रिज निवासी अमर गौतम का छह साल का बेटा क्रिश गौतम वीजीआर पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। क्रिश टीवी देख रहा था, उसे घर पर छोड़कर मां सब्जी लेने चली गई। जब सब्जी लेकर वह घर लौटी तो चीखने लगी, खून से लथपथ क्रिश गौतम बेड पर मृत पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महज 10 हजार रुपये के पीछे मासूम की हत्या की गई।

ऐसे हुआ खुलासा
मासूम की हत्या के खुलासे के लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इस मामले में पुलिस को मृत बाकल क्रिश की बहन ने अहम सुराग दिया। उसने बताया कि उसने अंकल को घर में देखा था। पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें पता चला, कि वो अंकल पुराना किराएदार था, जो गांधी स्माकर वाली गली में रमेश चंद्र यादव के मकान में रह रहा था। पुलिस वहां पहुंची, और आरोपी आयुष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी वारदात कबूल ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसा था। गेट पर उसे क्रिश मिल गया, वह पानी पीने के बहाने घर में घुस गया।

दी दर्दनाक मौत
आरोपी ने बताया कि क्रिश पानी लेकर आया, तो उसने पानी पिया और गिलास किचिन में रखने के लिए चला गया। इसके बाद उसने क्रिश की मारपीट की, कपड़े से उसका मुंह दबा दिया और आरी से उसका गला काट दिया। टीवी के नीचेरेक में उसने चाबी तलाशी, लेकिन चाबी नहीं मिली। पकड़े जाने के डर से वह घर से भाग निकला। वहां से वह पड़ोस में रहने वाले मित्र सीपी के घर चला गया। सुबह वह क्रिश के घर पहुंचकर गम में शामिल हुआ, जिससे किसी को उस पर शक न हो। पुलिस को आरोपी ने बताया कि क्रिश के पिता से उसने 10 हजार रुपये उधार लिए थे। वह घर आकर रुपये चुकाने की धमकी देता था। 12 नवंबर तक रुपये चुकाने का समय दिया था, कोई रास्ता न देखकर उसने अमर के घर में चोरी की साजिश रची थी।