श्रीकृष्ण के रूप में सौम्यांशी प्रथम, यशवर्धन द्वितीय एवं वैष्णवी व दिव्यांश राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। राधा के रूप तीन वर्गों में आयोजित किए गए। जिनमें शिशु वर्ग से राधिका प्रथम, हेमा द्वितीय और दीपिका तृतीय स्थान पर रही। बाल वर्ग में छाया प्रथम, वैशाली द्वितीय और मुस्कान का तृतीय स्थान रहा। किशोर वर्ग में बहिन कृष्णा प्रथम, तनु द्वितीय और मेघावी व लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहे।