18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास

श्रीकृष्ण के रुप में सौम्यांशी प्रथम जबकि राधा के रुप में राधिका अव्वल ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Aug 25, 2016

competition

competition

आगरा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर दहतोरा, शास्त्रीपुरम में साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें नन्हे बच्चों की मनमोहक श्रीकृष्ण और राधा की झांकियों ने मन मोह लिया।


कृष्ण और राधा का रुप धारण किए

श्रीकृष्ण के रूप में सौम्यांशी प्रथम, यशवर्धन द्वितीय एवं वैष्णवी व दिव्यांश राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। राधा के रूप तीन वर्गों में आयोजित किए गए। जिनमें शिशु वर्ग से राधिका प्रथम, हेमा द्वितीय और दीपिका तृतीय स्थान पर रही। बाल वर्ग में छाया प्रथम, वैशाली द्वितीय और मुस्कान का तृतीय स्थान रहा। किशोर वर्ग में बहिन कृष्णा प्रथम, तनु द्वितीय और मेघावी व लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहे।


विजेता छात्रों काे पुरस्कृत किया

इन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण शिवानी सारस्वत ने किया। साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन के साथ लगन की प्रशंसा की। निर्णायक की भूमिका गीता शर्मा व विमलेश सारस्वत ने की। प्रधानाचार्य रामशरण पाण्डेय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों को आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें

image