हिंदुओं में भगवान कृष्ण ऐसे देवता हैं जिनके भक्त सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। यही कारण है कि हर वर्ष Krishna Janmashtami का एक अलग ही रंग देखने को मिलता है। चूंकि हर बार Janmashtami दो दिन मनाई जाती है, एक दिन इसे संत लोग मनाते हैं व एक दिन भक्तजन। ऐसे भी कृष्ण भगवान के भक्तों को ये जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर उनके लिए Krishna Janmashtami किस दिन है? आइए जानते हैं Krishna Janmashtami 2017 की व्रत एवं पूजा तिथि के बारे में —