
Leaders Agra
आगरा। लीडर्स आगरा ने भीषण गर्मी में लोहामंडी चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में पैडल रिक्शा चालकों को ठंडा पानी रखने वाली बोतल एवं पसीना पोंछने के लिए तौलिया दिए।
ये रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना लोहामंडी प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, विशिष्ठि अतिथि बीजेपी के जिलामंत्री अजय कांत कुलश्रेष्ठ एवं प्रकाश चंद, केवल चंद जैन एवं लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह ने रिक्शा चालकों को लीडर्स आगरा की तरफ से पानी के लिए बोतल गिफ्ट कीं। लीडर्स आगरा के महामंत्री पूर्व पार्षद सुनील जैन ने बताया रिक्शा चालक गर्मी में कड़ा परिश्रम कर अपना पसीना बहाते हैं। उन्होंने पीने की पानी की आवश्यकता होती है, जो मिल नहीं पाता है, इसीलिए लीडर्स आगरा ने रिक्शा चालकों को पीने के लिए बोतल भेंट करने का निर्णय लिया।
कायम की मिसाल
प्रमुख व्यवसायी केवलचंद जैन एवं राहुल जैन ने अपने परिवार की ओर से लीडर्स आगरा को बोतल भेंट की हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश पाण्डेय ने कहा पेयजल के लिए गरीब तबके के रिक्शा चालकों को पानी की बोतलें भेंटकर लीडर्स आगरा ने अनूठी मिसाल कायम की है, इससे भगवान महावीर के मूल मंत्र जियो और जीने दो की कहावत सार्थक होती है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में राजेश पाण्डेय, अयजकांत कुलश्रेष्ठ, प्रकाश चंद, केवल चंद जैन, डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, वंदना सिंह, वीरेन्द्र सिंह मेडतवाल, सुनील जैन, ओमप्रकाश मेडतवाल, कैलाश मेडतवाल, अंजली गुप्ता, पिंकी सविता, राहुल जैन, धीरज जैन, सुमेर चंद जैन, विजय जैन, निमोरब, रॉबिन जैन, रितुराज दुबे, करन सिंह, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
Published on:
17 Jul 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
