आगरा। आगरा के सासंद व SC आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा के घर दो युवकों ने आग लगाई। ये पूरी घटना पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना में साफ दिखाई दिया है कि पहले एक युवक पैट्रोल लेकर घर तक पहुंचा। छत और घर के दरवाजे तक पैट्रोल डाल दिया। वो युवक छत से कूदा और वहां से भाग गया। इस दौरान एक दूसरा युवक माचिस लेकर घर के दरवाजे पर पहुंचा और उसने आग लगा दी। आग लगाने के बाद दोनों वहां से फरार हो गये। आग लगाने से पहले घर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिये गये थे, जिससे परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकल सके। आग की लपटों ने जब घर को घेरा, तो परिवार के सदस्यों की आंख खुली। आग में सभी लोग बुरी तरह घिरे हुये थे। दरवाजे भी नहीं खुल पा रहे थे। पड़ोसियों की मदद से परिवारीजन घर से बाहर तो आ गये, लेकिन इस हादसे में उमा का आठ वर्षीय पुत्र, सास, ससुर आग में झुलस गये। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।