वृन्दावन में उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला रंगनाथ जी का प्रसिद्ध रथ मेला लग रहा है। इस मेले में भक्तों को रंगजी मंदिर में विराजमान गवान् रंगनाथ के होते हैं। भगवान रंगनाथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं।
भक्तों ने खींचा रथ
मेले के पांचवे दिं रंगनाथ जी ने रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए। इस दौरान भक्तों ने भगवान रंगनाथ जी का रथ खींचा। रथ रंगनाथ मंदिर से चलकर रंग जी के बगीचे तक पहुंचा। इस रथ की लम्बाई 20फिट और ऊंचाई लगभग 70 फिट थी।
167 सालों से लग रहा है मेला
इस रथ के मेले का आयोजन पिछले लगभग 167 बर्षों से वृन्दावन में किया जाता है। इस मेले को देखने के लिए देश भर से लाखों भक्त यहां आए हैं। 70 फिट ऊंचे चन्दन की लकड़ी से बने इस रथ को अपने हाथों से खींचकर भक्तों ने लाभ कमाया।