24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा झटका: LPG Gas कनेक्शन धारकों की सब्सिडी हो रही बंद

गैस कनेक्शन धारकों के लिए बुरी खबर है। उनकी सब्सिडी बंद हो जाएगी। इनके पास अब एक और मौका है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 22, 2017

Lpg gas

LPG Gas

आगरा। गैस कनेक्शन धारकों के लिए बुरी खबर है। उनकी सब्सिडी बंद हो जाएगी। इनके पास अब एक और मौका है, यदि इसमें भी चूक गए, तो इन्हें सब्सिडी मिलना बेहद मुश्किल हैं। जनपद के 95 हजार गैस कनेक्शन धारकों पर ये खतरा मडरा रहा है, दरअसल इन्होंने अभी तक आधार कार्ड को बैंक खातों से लिंक नहीं कराया है।

कुल इतने हैं गैस कनेक्शन
आगरा की बात करें, तो यहां गैस कनेक्शन धारकों की संख्या 7.51 लाख है। ढाई वर्ष पहले केन्द्र सरकार ने डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना लागू की थी। इसके तहत कुकिंग गैस कनेक्शन धारक को अपना आधार कार्ड गैस एजेंसी और बैंक से लिंक करना था, ताकि एक आधार कार्ड पर एक ही सिलेंडर की सब्सिडी दी जा सके। स्कीम के तहत सब्सिडी भी बैंक में जमा होने लगी।

95 हजार कनेक्शन धारकों पर आफत
केन्द्र सरकार ने कनेक्शन धारकों को आधार कार्ड अपने बैंक और गैस एजेंसी से लिंक कराने के लिए बीते साल दिसंबर माह तक की मोहलत दी थी। हालांकि बाद में यह मियाद बढ़ा दी गई। इसके बाद भी 95 हजार धारकों ने आधार कार्ड को अपने बैंक से अब तक लिंक नहीं कराया है, इसलिए उनकी सब्सिडी पेट्रोलियम मंत्रालय ने रोक दी है।

इन्होंने छोड़ दी सब्सिडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तकरीबन पौने दो साल पहले धनाड्य तबके से गरीबों के हित में सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। इसका असर यह हुआ कि जनपद में 4 लाख 97 हजार कनेक्शन धारकों ने सब्सिडी छोड़ दी थी।

ये भी पढ़ें -

यूपी निकाय चुनाव मुस्लिम मतदाताओं ने उड़ाए भाजपाइयों के होश, जानिए कहां जा रहा वोट

ये भी पढ़ें -

यूपी निकाय चुनाव, मतदान हुआ शुरू, जानिए किधर है मतदाताओं का रुख

ये भी पढ़ें -

सर्दी शुरू होती ही बना लिया रिकॉर्ड, जानिए इस महीने मौसम का हाल
https://www.patrika.com/agra-news/weather-forecast-for-agra-november-2017-cold-wind-and-low-temperature-2023096/

ये भी पढ़ें -

निकाय चुनाव के मतदान से पहले भाजपा में बड़ी कार्रवाई, ये नेता निष्कासित