
SC ST Act
आगरा। SC ST Act को लेकर एक बार फिर महापंचायत की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार समान अधिकारी पार्टी द्वारा इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। ये महापंचायत खेरागढ़ के दीनदयाल मंदिर में आयोजित की जा रही है। महापंचायत की तारीख का ऐलान भी आज कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष धर्मवीर ने बताया कि 28 अक्टूबर को ये महापंचायत होगी, जिसमें बड़ा ऐलान किया जायेगा।
यहां हुई बैठक
एससी एसटी एक्ट का लगातार विरोध कर रही समान अधिकार पार्टी अब महापंचायत करने जा रही है। आगरा जिले के खेरागढ़ में दीनदयाल धाम मंदिर पर 28 अक्टूबर को महापंचायत होगी। इसकी घोषणा पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने आज लादूखेड़ा पर की। लादूखेड़ा में हुई इस बैठक के दौरान कई गांव के लोग मौजूद थे।
लिया गया ये निर्णय
बैठक में एससी एक्ट के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। समान अधिकार पार्टी की इस महापंचायत में खैरागढ़ से लेकर जगनेर और आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी मात्रा में लोग इकट्ठे होंगे और हर ब्लॉक से दो या तीन जिम्मेदार व्यक्ति लेकर पूरे 15 ब्लॉकों से एक कमेटी बनाई जाएगी, जो एससी एसटी एक्ट के पीड़ित लोगों की लड़ाई लड़ेगी। जिला अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने बताया है समान अधिकार पार्टी स्वर्ण समाज, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम समाज का शोषण नहीं होने देगी।
Published on:
08 Oct 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
