13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ 2017 होगा खास, महिमा चौधरी का भी मिलेगा साथ

करवा चौथ 2017 आगरा के लिए खास होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 29, 2017

karva chauth 2017

karva chauth 2017

आगरा। करवा चौथ 2017 आगरा के लिए खास होने जा रहा है। इस बार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी और अमन वर्मा करवा चौथ पर आगरा में एक साथ होंगे। करवा चौथ पर महिमा चौधरी अन्य कालाकारों के साथ आगरा में 600 दंपत्ति के बीच रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन करेंगी। कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक शिवानी कश्यप इस करवा चौथ की शाम को अपने जोशीले गीतों से गुलजार करेंगी| ये कार्यक्रम होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में होने जा रहा है।

यहां होगा आयोजन
ये कार्यक्रम होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में होने जा रहा है। सिंगर शिवानी कश्यप के साथ महिमा चौधरी अपने फैंस के बीच धमाल मचाने आ रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन आगरा में यौर सेलिब्रेशन और ग्लैमर लाइव लाइव एंटरटेनमेंट संयुक्त रुप से कर रहे|ग्लैमर लाइव के निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहर की 9 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नवरत्निका आवार्ड से भी नवाजा जाएगा| सभी 9 महिलाओं को सिने तारिका महिमा चौधरी सम्मानित करेंगी| जिसमें उनका साथ देंगे टीवी एंकर अमन वर्मा एवं इसी बीच बॉलीवुड गायक शिवानी कश्यप इस करवाचौथ की शाम को अपने जोशीले गीतों से गुलजार करेंगी|

मिलेगा उपहार
दूसरी ओर जब यौर सेलिब्रेशन TV के निर्देशक दिलीप कुमार गुप्ता से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मिसेज फैशन आइकन 2017 एवं डांस आइकन 2017 अवार्ड भी दिए जाएंगे| कार्यक्रम में प्रत्येक दंपत्ति को निश्चित गिफ्ट भी दिये जाएंगे और इसके साथ 5 लकी ड्रा भी देंगे| जिसमें फ्रिज, माइक्रोवेव, TV, LED जैसे उपहार शामिल किए जाएंगे| आरोही सांस्कृतिक संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का ऑफिशियल पोस्टर होटल आशादीप में रिलीज किया जा चुका है जिसमें केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, अभिनव शर्मा, दिशांत जयसवाल, मनीष चोपड़ा, नवल शर्मा, धीरज अग्रवाल आदि ने शिरकत की | उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में उत्साह है। ये शाम आगरा के लिए बेहद खास होगी।