7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

Fire in Agra Masala Factory: आगरा में एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर में हुई जहां अचानक धुएं का गुबार आसमान में फैल गया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Sep 29, 2024

agra masala factory fire latest update

आगरा की मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Fire in Agra Masala Factory: आगरा में मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने पूरे जोर-शोर से काम शुरू किया। लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक हैं कि उन्हें नियंत्रित करने में काफी समय लग रहा है।

कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री में कुछ मजदूर भी फंसे हुए हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। उनकी जान को खतरा है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन सही आंकड़े तब तक नहीं मिलेंगे जब तक आग पूरी तरह बुझ नहीं जाती।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना ने सभी को चिंतित कर दिया है। दमकल विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा न आए। इस घटना ने ताजनगरी आगरा में सुरक्षा के मुद्दों को फिर से उठा दिया है।