
सिक्योरिटी गार्ड और सोसायटी उपाध्यक्ष का अश्लील वीडियो बनाने के बाद सपा नेत्री ने एक करोड़ रुपए की डिमांड कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद महिला गार्ड की तहरीर पर सपा नेत्री , उसके पति और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
राधापुरम का है मामला
मामला शहर की पोश कालोनी राधापुरम स्टेट का है। यहां की सोसायटी के उपाध्यक्ष शंभू दयाल का सोसायटी में तैनात महिला गार्ड के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। सपा नेत्री ऋतु गोयल ने मामले में शंभू दयाल के खिलाफ जबरन अश्लील हरकत करने की शिकायत एसएसपी से की गई थी।
मामले में नया मोड़ अब आया है। गार्ड ने थाना हाइवे में महिला सपा नेत्री ऋतु गोयल, उनके पति मनोज गोयल और गार्ड के सुपरवाइजर मनीष शर्मा को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गार्ड ने आरोप लगाया है की उसका शंभू दयाल से अफेयर है और 23 जून को वो आफिस में उनके साथ बैठकर बात कर रही थी तो इसी दौरान सुपरवाइजर ने आकर उनका वीडियो बना लिया।
1 करोड़ वसूली मांगने का आरोप
महिला गार्ड का आरोप है कि सुपरवाइजर ने वीडियो सपा नेत्री को दिया और वो पति के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। सपा नेत्री ने उसपर शंभू दयाल से एक करोड़ रुपए दिलवाने का दबाव बनाया और अन्यथा वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चौथ वसूली समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
09 Jul 2023 08:27 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
