30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura News: सोसायटी उपाध्यक्ष का महिला गार्ड संग अश्लील वीडियो बनाया, सपा नेत्री ने मांगे 1 करोड़

मथुरा की एक पॉश सोसायटी की उपाध्यक्ष और महिला गार्ड का अश्लील वीडियो बनाने के बाद सपा नेत्री ने एक करोड़ की वसूली की डिमांड कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jul 09, 2023

sapa_neta.jpg

सिक्योरिटी गार्ड और सोसायटी उपाध्यक्ष का अश्लील वीडियो बनाने के बाद सपा नेत्री ने एक करोड़ रुपए की डिमांड कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद महिला गार्ड की तहरीर पर सपा नेत्री , उसके पति और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

राधापुरम का है मामला

मामला शहर की पोश कालोनी राधापुरम स्टेट का है। यहां की सोसायटी के उपाध्यक्ष शंभू दयाल का सोसायटी में तैनात महिला गार्ड के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। सपा नेत्री ऋतु गोयल ने मामले में शंभू दयाल के खिलाफ जबरन अश्लील हरकत करने की शिकायत एसएसपी से की गई थी।

मामले में नया मोड़ अब आया है। गार्ड ने थाना हाइवे में महिला सपा नेत्री ऋतु गोयल, उनके पति मनोज गोयल और गार्ड के सुपरवाइजर मनीष शर्मा को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गार्ड ने आरोप लगाया है की उसका शंभू दयाल से अफेयर है और 23 जून को वो आफिस में उनके साथ बैठकर बात कर रही थी तो इसी दौरान सुपरवाइजर ने आकर उनका वीडियो बना लिया।

1 करोड़ वसूली मांगने का आरोप

महिला गार्ड का आरोप है कि सुपरवाइजर ने वीडियो सपा नेत्री को दिया और वो पति के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। सपा नेत्री ने उसपर शंभू दयाल से एक करोड़ रुपए दिलवाने का दबाव बनाया और अन्यथा वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चौथ वसूली समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Story Loader