
bsp
आगरा। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इसके सात ही रुझान आने शुरू हो गए हैं। फिरोजाबाद जनपद में पहली बार मेयर के लिए चुनाव हुआ है। तीसरे चरण के हुए मतदान में यहां काफी अच्छा मतदान हुआ था। अब मतगणना शुरू हो गई है। पहले राउंड की मतगणना में ही बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी है। दूसरे राउंड की मतगणना अब तक हो चुकी है। मायावती की प्रत्याशी यहां भारतीय जनता पार्टी से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि अभी 14 राउंड की मतगणना और होनी है।
यह भी पढ़ें:एटा में मतगणना शुरू, देखें कौन होगा मुकद्दर का सिकंदर
पहले राउंड में मिले इतने वोट
पहले राउंड की मतगणना में जो वोट प्राप्त हुए हैं, उनका आंकड़ा कुछ इस प्रकार है। भाजपा 1504, समाजवादी पाटी, 370, बहुजन समाज पार्टी 6726, कांग्रेस 160 वोट मिले। वहीं दूसरे राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को 3173, कांग्रेस को 194, समाजवादी पार्टी को 622, और बहुजन समाज पार्टी को 2780 वोट मिले हैं। आईएमएमआईएम को भी यहां से 82 मत प्राप्त हुए हैं। दूसरे चरण की मतगणना के बाद भी बहुजन समाज पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है। मेयर पद की वोटिंग में दूसरे चक्र में बीजेपी की नूतन राठौर 4677 और बसपा की पायल राठौर को 9506 वोट। बसपा 4829 से आगे।
तीसरे चरण में बनाई महत्वपूर्ण लीड
फिरोजाबाद में मतगणना का तीसरा चरण पूरा होते ही बसपा ने ये लीड और बना ली है। तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी को 4677, बहुजन समाज पार्टी को 9506, समाजवादी पार्टी 992, कांग्रेस 355 मत प्राप्त हुए है। आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी टक्कर में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं।
Published on:
01 Dec 2017 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
