5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA को लेकर होने वाली महारैली के लिए जुटाया गया समर्थन

23 जनवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में होने वाली रैली के लिए महापौर ने जुटाया जनसमर्थन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 13, 2020

mayor.jpg

आगरा। 23 जनवरी को आगरा शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन होने जा रहा है। इस रैली के लिए जनसमर्थन जुटाने हेतु महापौर नवीन जैन आगरा शहर में जगह-जगह जाकर जनसभा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से न केवल लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तार से समझा रहे हैं बल्कि इस समर्थन में 23 जनवरी को होने वाली रैली में जुटने का आह्वान भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - रास्ते में मिल गई प्रेमिका, तो दूल्हा छोड़ भागा बारात, दुल्हन की इज्जत बचाने के लिए फिर साहसी युवक ने उठाया बड़ा कदम

यहां हुई जनसभा
महापौर नवीन जैन ने दयालबाग स्थित गोवर्धन पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया। नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए एनआरसी पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए सभी की शंकाओं का समाधान करते हुए रैली में भाग लेने की अपील की। वहीं, दूसरी ओर नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर बल्केश्वर में आयोजित नुक्कड़ सभा में मुख्य अथिति के रूप के पहुंचे महापौर नवीन जैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अधिनियम किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि नागरिकता देने के लिए है, लेकिन विपक्ष एक विशेष समाज को डरा रहा है। उनका कहना था कि यह सब वोट की राजनीति है और इसके माध्यम से विपक्ष अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा है, जबकि प्रधानमंत्री सभी के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - प्याज के रेट में भारी गिरावट, 30 रुपये किलो पहुंचा प्याज का भाव, आलू भी हुआ सस्ता, जानिए आज की मंडी का भाव

रैली में जरूर आयें
इस दौरान महापौर ने नागरिकता संशोधन को लेकर कोठी मीना बाजार मैदान में 23 जनवरी को होने वाली रैली की भी सभी को जानकारी दी। उनका कहना था कि सीएए पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। महापौर नवीन जैन ने सभी लोगों से अपील की कि वह इस रैली में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करें। इस मौके पर बलकेश्वर मंडल अध्यक्ष ब्रज किशोर अग्रवाल, संध्या जोशी कार्यकारी महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, पार्षद अमित ग्वाला, पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद विमल गुप्ता, ममता, सुधीर और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।