26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्थि रोगियों को मिला इलाज, सैकड़ों मरीज पहुंचे

सर्दी के मौसम में हड्डियों के दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Jan 15, 2017

medical camp

medical camp

आगरा। खंदौली मई रोड पर बृजरज कल्याण समिति व प्रकाश फिलिंग स्टेशन के सहयोग से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में सबसे अधिक मरीज आंखों में कम रोशनी और सर्दी के मौसम में हड्डियों के दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के साथ दवाएं दीं।

एसपीआरए पहुंचे शिविर में
स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन एसपीआरए मंशाराम गौतम ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर न सिर्फ लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या को हल करने में मददगार होते हैं बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी पैदा करते हैं। सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक चले शिविर में नेत्र, हड्डी, दांतों के अलावा फिजिशियन द्वारा लगभग एक हजार से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण करने वाले डॉक्टरों डॉ. ईशान यादव, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. चित्रलेखा, डॉ. तरुण मिश्रा, डॉ. प्रणय सिंह, डॉ. सुमित चौहान, डॉ. केके गौतम, डॉ. उपेन्द्र सिंह, डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय वरुण को बृजरज कल्याण सिमित के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह यादवेन्दु ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वीरेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह, संजीव यादव, श्याम चौधरी, संजू, यशपाल, पप्पू चौधरी, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image