14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसमविभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, ब्रज के दो जिलों सहित यूपी के 11 जिलों में अलर्ट

हली ठीक-ठाक हुई बारिश में स्मार्ट सिटी के दावे बारिश के पानी में बहते दिखे। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jul 26, 2018

Heavy Rain

मौसमविभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, ब्रज के दो जिलों सहित यूपी के 11 जिलों में अलर्ट

आगरा। रात 12 बजे से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है। आगरा और मथुरा में कई जगह जल भराव है। शहर की सड़कें तालाब बन चुकी हैं वहीं घरों और दुकानों के अंदर पानी घुस गया है। पहली ठीक-ठाक हुई बारिश ने प्रशासन/नगर महापालिका की सभी तैयारियों की पोल खोल कर रख दीं। स्मार्ट सिटी के दावे बारिश के पानी में बहते दिखे। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में भारी बरसात के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिनमें ब्रज के आगरा और मथुरा शहर शामिल हैं। स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं, सीडीओ रविंद्र कुमार मांदड़, एमडी डीवीवीएनएल एसके वर्मा, नगरायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी शहर में घूमकर हालातों का जायजा लेते नजर आए। एडीएम फाइनेंस राकेश कुमार मालपानी ने बताया कि अब तक (खबर लिखे जाने तक) चार लोगों की मौत होने के सूचना आ रही है, जिनमें एक बच्ची शामिल है।

सीडीओ ने किया निरीक्षण

सीडिओ रविंद्र मांदड़ ने आगरा के पोइया घाट, रेड फोर्ट, कैंट एरिया, सदर, मंटोला सहित शहर के तमाम इलाकों का दौरा किया। इसके साथ ही देहात में उपजिलाधिकारी, बीडीओ को जल निकासी कार्य तेज करने के आदेश दिए। अधिकारी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।

एमडी ने दिए निर्देश

एमडी डीवीवीएनएल एसके वर्मा ने बताया कि भारी बारिश के चलते हुए हुए जलभराव के कारण लगभग73 फीडर बंद हुए हैं।जिनमें आगरा के अजीजपुर, केदार नगर, आवास विकास, ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद नगर शामिल हैं। मैनपुरी-भुजिया से ठुखराउ तक की लाइन के छह पोल भारी बरसात में पानी में गिर गए, जिसके कारण पांच बिजली उपकेंद्र बंद हो गए।

जारी की एडवाइजरी

बिजली विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें

◆ गीले पैर बिना चप्पल के घर में कोई भी विद्युत यंत्र न ठीक करें

◆ बिजली के खंभों से दूरीबनाए रखें

◆ अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें

◆ घर की अर्थिंग ठीक रखें

◆ घर में अच्छी गुणवत्ता की MCB का प्रयोग करें

◆ जलभराव की सूचना 1912 या विद्युत उपकेंद्र पर दें

उत्तर प्रदेश के कुल शहरो में अलर्ट

फैजाबाद, रायबरेली, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, इलाहाबाद, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर और फर्रुखाबाद में अलर्ट जारी किया गया है।