18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमजी रोड का था ये नाम, आगरा के अधीन था गुरुग्राम

महात्मा गांधी रोड का नाम पहले ड्रमोंड रोड हुआ करता था, जिसे आजादी के बाद बदल दिया गया। एक तथ्य यह भी है कि गुरुग्राम कभी आगरा के अधीन हुआ करता था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Apr 15, 2016

MG road agra

MG road agra

आगरा. गुड़गांव का नाम गुरुग्राम करने के बीच आगरा में भी नामों को लेकर बहस है। इतिहासकारों के अनुसार आगरा में यदि प्रसिद्ध स्थानों के नाम बदलने की बात की जाए तो आगरा के सबसे व्यस्ततम रोड का भी नाम बदला गया है। जी हां, जाने माने लेखक आरपी स्मिथ के अनुसार आगरा के महात्मा गांधी रोड का नाम पहले जाने-माने स्कॉटिश कवि हॉथोर्न्डेनचा विल्यम ड्रमोंड के नाम पर ड्रमोंड रोड हुआ करता था, जिसे आजादी के बाद बदल दिया गया। एमजी रोड को ठंडी सड़क भी कहा जाता था। एक तथ्य यह भी है कि गुरुग्राम कभी आगरा के अधीन हुआ करता था।

महात्मा गांधी रोड के नाम से चौंक जाते हैं लोग
यह भी सच्चाई है कि यदि आज आप आगरा में किसी से महात्मा गांधी रोड के बारे में पूछेंगे तो वह चौंक जाएगा, क्योंकि समय ने उसका भी शॉर्ट नाम एमजी रोड कर दिया है। अब आम बोलचाल की भाषा में शायद ही कोई इस रोड का नाम महात्मा गांधी रोड नाम लेता होगा।

नाम बदला, लेकिन हालात नहीं
हरियाणा का गुड़गांव और अब गुरुग्राम के नाम से जाना जाने वाला कभी आगरा के अधीन हुआ करता था। गुरूग्राम जिले की वेबसाइट पर जानकारी है कि अकबर के समय में यह सूबा दिल्ली और आगरा के अधीन हुआ करता था। अब ना अकबर रहा, ना मुगलों का राज रहा और नए भारत में यह राज्य हरियाणा में आता है। इसका नाम भले ही गुरुग्राम कर दिया हो, लेकिन वहां के हालात गुरु के ज्ञान देने वाले नहीं, किसी तरह से पैसा कमाने के बाजार जैसे हैं।

सोशल मीडिया पर मजाक
गुरुग्राम करने को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक चल रहा है। कहा जा रहा है कि अब सोनीपत का नाम सोनाग्राम, केरल का नाम किलोग्राम और तेलंगाना का नाम तेलग्राम को जाएगा।

ये भी पढ़ें

image