11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

BIG NEWS: उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा को खनन माफिया ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश में खनन माफिया अब यूपी पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 03, 2019

daroga.jpg

आगरा। उत्तर प्रदेश में खनन माफिया अब यूपी पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। थाना इरादतनगर क्षेत्र में खनन माफिया ने दरोगा को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए दरोगा को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस की वर्दी का एक दिसंबर के बाद बदलेगा रंग, नीले रंग का मैसेज हुआ वायरल

यहां का है मामला
ये मामला थाना इरादतनगर क्षेत्र का है। थाने में तैनात दरोगा निशामक त्यागी, सिपाही जितेन्द्र गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव सदुपरा पीपलरास्ते पर खनन से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहा था। घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने खनन से लदा ट्रैक्टर रुकवाया। इस पर ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में लदे रेत को उतारने लगा। जब रोका तो उसने तमंचे से फायर कर दिया। दरोगा निशामक त्यागी के पैर में गोली जा लगी। पैर से खून बह रहा था। आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घायल होने के बाद भी सिपाही की मदद से हमलावर को दबोच लिया।

ये भी पढ़ें - डीजी ने पूछा ऐसा सवाल, थाने में तैनात सिपाही के छूट गए पसीने...

निजी अस्पताल में भर्ती
उधर दरोगा के पैर में गोली लगने की सूचना मिलते ही थाना इरादतनगर से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। घायल दरोगा को उपचार के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।