26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग शहर की सड़कों पर नहीं भर सकेंगे फर्राटा, होगा चालान

एसएसपी अमित पाठक की ओर से डीआईओएस के माध्यम से स्कूलों को पत्र भिजवाए गए हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 23, 2017

Minors ban on driving

Minors ban on driving

आगरा। शहर की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले नाबालिगों पर अब कार्रवाई करने की तैयारी है। पुलिस प्रशासन ने 18 साल से कम उम्र के छात्र-छात्राओं की ड्राइविंग पर बैन लगाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत एसएसपी अमित पाठक की ओर से डीआईओएस के माध्यम से स्कूलों को पत्र भिजवाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि नाबालिग छात्र-छात्राएं वाहन लेकर स्कूल में आते पकड़े जाते हैं तो प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।

अभिवावकों को करें जागरुक
इस पत्र के माध्यम से प्रधानाचार्यो से यह भी कहा गया है कि वे ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को स्कूल बुलाकर बताएं कि उनका बच्चा अपनी और दूसरों की जिंदगी जोखिम में डाल रहा है। अगर उससे भी सुधार नहीं आता है तो जल्द ही ऐसे छात्र-छात्राओं पर पुलिस कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।साथ ही बताया गया है कि स्कूलों की ओर से 12 वीं कक्षा तक के बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूटी और बाइक लेकर आने वाले छात्र-छात्राओं पर सख्ती की जाए, उनके वाहनों को स्कूल में प्रवेश न दिया जाए।

पुलिस जाएगी स्कूल
इस प्लान के तहत पुलिस स्कूलों की पार्किंग जाकर देखेगी कि कितने नाबागिल वाहन लेकर आ रहे हैं। स्कूलों की छुट्टी और खुलने के समय चेक किया जाएगा। वाहन चलाने वाले नाबालिगों के एमवी एक्ट में चालान किए जाएंगे। एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि हम नहीं चाहते कि बच्चों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, इसलिए स्कूलों के माध्यम से उन्हें जागरुक किया जा रहा है। इसे नहीं मानते हैं तो पुलिस तो कार्रवाई करेगी ही।

ये भी पढ़ें -

जन शिकायत में नहीं होगा फर्जीवाड़ा, होगी त्रिस्तरीय जांच

विद्युत विभाग ने लांच किया न्यू एप्प, भ्रष्ट्राचार पर लगेगी पूरी तरह रोक

शहंशाह ए हिन्दुस्तान अकबर के इस चर्च पर हुए कई बार हमले, चौंकाने वाला है इतिहास

एसएसपी ने उठाया ऐसा कदम, कि जमकर हो रही तारीफ