28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking बदमाशों ने डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट

मशहूर डॉक्टर के घर दिनदहाड़े लूट बदमाश करीब पांच लाख रुपये कैश और तीस लाख की ज्वैलरी को लूटकर ले गए हैं। बाकी सामान की पड़ताल की जा रही है। 

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Jul 30, 2017

loot

loot

आगरा। बदमाश बेखौफ होकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस पीछे से हाथ मलती रह जाती है। अभी शहीद सिपाही सतीश चंद्र यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं सकी थी, कि बदमाशों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम ​दे डाला। आगरा के मशहूर डॉक्टर के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की। डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर लूट कर बदमाश फरार हो गए। मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा।

शाहगंज रहते हैं डॉक्टर
आगरा के शाहगंज में डॉ. बैनी माधव गोयल अपनी पत्नी स्नेहलता गोयल के साथ रहते हैं। उनके बेटे डॉ. रवि गोयल, डॉ. भावना गोयल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. शिवानी गोयल का 4 गजानन नगर में गोयल हॉस्पिटल है। रविवार दोपहर दो बजे कोठी में डॉ. बैनी माधव गोयल की पत्नी स्नेहलता, नौकरानी कमलेश और नौकर आकाश था। उनका कई दिन से एसी खराब था, उसे सही करने के लिए मैकेनिक बनकर तीन बदमाश पहुंचे। नौकर आकाश ने कोठी का दरवाजा खोला। इसके बाद तीनों बदमाश अंदर घुस आए।

घर में आते ही तान दी पिस्टल
बदमाशों ने घर के अंदर घुसते ही स्नेहलता पर पिस्टल तान दी। स्नेहलता, नौकरानी कमलेश और नौकर आकाश को बाथरूम में बंद कर दिया, इसके बाद घर में लूटपाट की। बदमाश आधा घंटे तक बेखौफ होकर लूटपाट करते रहे। अलमारी की चाबी लेने के बाद कैश और ज्वैलरी निकाल ली, कोठी में कई कमरे हैं, बदमाश कमरों में घुस गए और लूटपाट करते रहे। बताया जा रहा है कि कैश और ज्वैलरी सहित बदमाश एक करोड की लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने 30 मिनट तक लूटपाट की, इसके बाद मुख्य गेट से ही बाहर निकले और चले गए।

रेकी कर चुके थे बदमाश
बताया जा रहा है कि बदमाश कई दिन से चक्कर लगा रहे थे, शनिवार दोपहर में भी बदमाश आए थे और एसी सही करने के लिए कहा था लेकिन उनसे मना कर दिया था। लूटपाट कर बदमाशों के जाने के बाद स्नेहलता गोयल और नौकर आकाश ने शोर मचाया। डॉक्टर की कोठी में लूट की जानकारी होते ही पुलिस फोर्स पहुंच गया। थाना लोहामंडी पुलिस को चिकित्सक ने बताया कि बदमाश करीब पांच लाख रुपये कैश और तीस लाख की ज्वैलरी को लूटकर ले गए हैं। बाकी सामान की पड़ताल की जा रही है।