आगरा के शाहगंज में डॉ. बैनी माधव गोयल अपनी पत्नी स्नेहलता गोयल के साथ रहते हैं। उनके बेटे डॉ. रवि गोयल, डॉ. भावना गोयल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. शिवानी गोयल का 4 गजानन नगर में गोयल हॉस्पिटल है। रविवार दोपहर दो बजे कोठी में डॉ. बैनी माधव गोयल की पत्नी स्नेहलता, नौकरानी कमलेश और नौकर आकाश था। उनका कई दिन से एसी खराब था, उसे सही करने के लिए मैकेनिक बनकर तीन बदमाश पहुंचे। नौकर आकाश ने कोठी का दरवाजा खोला। इसके बाद तीनों बदमाश अंदर घुस आए।