आगरा। मानसून के मौसम में यदि आप पार्टी के लिए तैयार हो रहे हैं, तो सबसे अधिक डर रहता है, कि कहीं बेहता पसीना पूरा Makeup खराब न कर दें और आप अच्छा दिखने के बजाए, हंसी का पात्र बन जाएं। पत्रिका टीम ने शाइन ब्लू की ब्यूटीशियन गुंजन यादव से बात की, तो उन्होंने मानसून के मौसम में सजने संवरने का सही तरीका बताया। ब्यूटीशियन गुंजन यादव ने बताया कि मेकअप करने के लिए वैसे तो ब्यूटी पार्लर बैस्ट है, लेकिन आप घर पर भी सज संवर सकते हैं। बस मेकअप करने का तरीका सही होना चाहिए।