आगरा। पीएम मोदी द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले को जनता ने कितना स्वीकार किया है, इसका फैसला भले ही यूपी चुनाव 2017 में होगा, लेकिन युवाओं ने अपना फैसला सुना दिया है। आरएसएस के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में युवाओं ने सूपड़ा साफ कर दिया है। भले ही यह चुनाव छोटा हो, लेकिन भाजपाई इस हार से काफी निराश हैं।