22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बाद RSS के इस संगठन की करारी हार 

पीएम मोदी द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले को जनता ने कितना स्वीकार किया है, इसका फैसला भले ही यूपी चुनाव 2017 में होगा, लेकिन युवाओं ने अपना फैसला सुना दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra yadav

Dec 17, 2016

demonstration effect

demonstration effect

आगरा। पीएम मोदी द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले को जनता ने कितना स्वीकार किया है, इसका फैसला भले ही यूपी चुनाव 2017 में होगा, लेकिन युवाओं ने अपना फैसला सुना दिया है। आरएसएस के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में युवाओं ने सूपड़ा साफ कर दिया है। भले ही यह चुनाव छोटा हो, लेकिन भाजपाई इस हार से काफी निराश हैं।

मोदी लहर में दिखाया था करिश्मा
सत्र 2015 16 में आगरा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में मोदी लहर काम आई। इस लहर का परिणाम यह रहा है कि सिर्फ अध्यक्ष पद को छोड़ दिया जाए, तो उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के जीडी चाहर, महासचिव पद पर एबीवीपी के ललित शर्मा के साथ सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर भी एबीवीपी का कब्जा रहा।


निर्दलीय प्रत्याशियों का रहा बोलबाला
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा। कुल 12 पदों में से छह पर निर्दलीय प्रत्याशी काबिज हुए। दो समाजवादी छात्रसभा की शहर इकाई और दो सपा छात्र सभा की जिला इकाई के हिस्से में आए। एक पद पर एनएसयूआई और एक पर एबीवीपी का प्रत्याशी जीता। एबीवीपी मुख्य पदों पर जगह नहीं बना पाई। उसके हिस्से केवल एक संकाय प्रतिनिधि का पद आया।


छात्रसंघ में ये रहे विजेता
पद विजेता संगठन
अध्यक्ष गौरव शर्मा निर्दलीय
उपाध्यक्ष रजत मलिक एनएसयूआई
महासचिव लेखा रानी सपा छात्र सभा
संयुक्त सचिव चंद्रमोहन सिंह निर्दलीय
पुस्तकालय सचिव ललित त्यागी सपा छात्र सभा

जैव विज्ञान संकाय प्रतिनिधि आशीष यादव सपा छात्र सभा
अभियांत्रिकी संकाय प्रतिनिधि कुलदीप सोनकर एबीवीपी
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार निर्दलीय
ललित कला संकाय प्रतिनिधि शुभम चौधरी निर्दलीय
गृह विज्ञान संकाय प्रतिनिधि शिवाली (निर्विरोध) निर्दलीय
कला संकाय प्रतिनिधि सुखदेव (निर्विरोध) निर्दलीय
प्रबंधन संकाय प्रतिनिधि अथर्व (निर्विरोध) सपा छात्र सभा




ये भी पढ़ें

image