30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Safety Day 2018: एसएसपी की खास पहल से सुरक्षा की ये मुहिम लाई रंग

एसएसपी आगरा अमित पाठक ने कुछ इसी उद्देश्य के साथ खास पहल शुरू की।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Mar 04, 2018

National Safety Day

National Safety Day

आगरा। National Safety Day आज मनाया जा रहा है। सुरक्षित रहें, सुरक्षा के साथ चलें। एसएसपी आगरा अमित पाठक ने कुछ इसी उद्देश्य के साथ खास पहल शुरू की। दिन व दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा था। कारण था बिना हेलमेट के सफर करना। इन सड़क हादसों को रोकने के लिए एसएसपी आगरा ने हेलमेट अभियान की खास मुहिम शुरू की और इसकी शुरुआत पहले पुलिस महकमे से ही की गई, जिसका असर भी अब दिखाई दे रहा है।


शहर की सीमा में बिना हेलमेट नो एंट्री
शहर में हेलमेट की अनिवार्यता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कड़ी मेहनत की । वहीं अब उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाया। शहर में प्रवेश करने के लिए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया। शहर की सीमाओं पर पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कराई गई। शाहदरा चुंगी, रुनकता, रोहता नहर और पथौली नहर पर पुलिस बैरियर लगाकर दो पहिया वाहनों को रोकने की व्यवस्था जारी है। एसएसपी अमित पाठक के निर्देशों पर ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनों एमजी रोड पर नो हेलमेट नो एंट्री व्यवस्था लागू कर दी है। क्लब चौराहा और भगवान टॉकीज पर बैरियर लगाकर दो पहिया वाहन चालकों को एमजी रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके साथ ही दस प्रमुख कॉन्वेंट स्कूलों के गेट पर अभियान चलाया गया। छात्रों को चेतावनी कार्ड दिए गए।

एसएसपी की इस मुहिम से जुड़ा पूरा शहर
सड़क पर सफर करने वालों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए चलाई गए इस अभियान पूरा शहर जुड़ने लगा। पंक्चर वालों ने नो हेलमेट नो एयर, पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल, यहां तक कि शहर के अमेरिकन इंस्टीट्यूट आॅफ इंग्लिव लेंग्वेज के निदेशक अमित राघव ने एसएसपी आगरा की इस खास मुहिम से जुड़ते हुए, नो हेलमेट नो क्लास का नियम शुरू कर दिया। एसएसपी आगरा की इस मुहिम को लोगों ने खूब सराहा और अब इसका असर आगरा में भी देखने को मिल रहा है।

Story Loader