25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सर्दी में नहीं थमेगी रेलवे की रफ्तार

अब सर्दी के मौसम में घने कोहरे के दौरान भी ट्रेनों की रफ्तार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 24, 2017

MC Chouchan

MC Chouchan

आगरा। ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब सर्दी के मौसम में घने कोहरे के दौरान भी ट्रेनों की रफ्तार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उत्तर- मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने कहा है कि निकट भविष्य में ट्रेनों में भी हवाई जहाज की तर्ज पर कोहरारोधी लेजर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। आरडीएसओ में इस तकनीक का ट्रेनों में प्रयोग करने पर परीक्षण चल रहा है।


कोहरे से निपटने के लिए अभी ये उपाय
उत्तर- मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आरडीएसओ में कोहरारोधी तकनीक का परीक्षण होने के बाद रेलवे को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोहरे से निपटने को फॉग सेफ डिवाइस की मदद ली जा रही है। यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर खास ध्यान है। जीएम ने बताया कि कोहरे से परिचालन पर कुछ असर तो पड़ता ही है, लेकिन फॉग सेफ डिवाइस का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम पर भी काम चल रहा है।


जल्द पूरे होंगे रेलवे के कार्य
उत्तर- मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने कहा कि भविष्य में लेजर तकनीक के प्रयोग से कोहरे में भी ट्रेनों की गति कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा और परिचालन पर नजर रखने को सुपरवाइजर और रेल अफसरों को पेट्रोलिंग करने को कहा गया है। ग्वालियर में बंगलौर राजधानी का ठहराव 25 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है। मानव विहीन फाटकों को सितंबर 2018 तक पूरी तरह खत्म करने पर काम चल रहा है। आरओबी और एलएचएस बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -

शूट ***** वाले इस शख्स को देख रेलवे स्टेशन पर मची अफरा तफरी, रेलवे अधिकारियों के छूट गए पसीने

यूपी में शराब के बदले में किसानों को सिंचाई के लिए मिलता है पानी, देखें वीडियो