10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आगरा: घर लौट रही नर्स को मारी गोली, युवती ने दिखाई बहादुरी, देखकर हैरान रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नर्स को उसके प्रेमी ने बीच सड़क पर गोली मार दी। इसके बाद लड़की ने हिम्मत दिखाई जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Swati Tiwari

Sep 13, 2024

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की रात को काशीराम कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की नर्स को एक शख्स ने गोली मार दी। युवती काम करके अपने घर वापस जा रही थी तभी रास्ते में उसके प्रेमी बबलू मौर्य ने उसे रोक लिया। रोकने के बाद उसने लड़की से कुछ कहा लेकिन उसने बबलू की बातों को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ गई। इस बात से युवती को उसने तमंचा निकालकर मुस्कान के चेहरे पर फायर कर दिया और वहां से भाग गया। इसमें लड़की बुरी तरह घायल हो गई है। 

बीच सड़क पर मारी गोली 

लड़की पार्थ सारथी हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी करती है। रात के 9:30 बजे लड़की काम से वापस घर जा रही थी तभी उसका प्रेमी रास्ते में आ गया। वह युवती से बात करना चाह रहा था लेकिन लड़की ने उसकी बात पर ध्यान नही दिया। इस बात से लड़के को गुस्सा आ गया और  उसने तमंचा निकालकर मुस्कान के चेहरे पर फायर कर दिया और वहां से भाग गया।  गोली मुस्कान के चेहरे से रगड़ खाती हुई निकल गई। मुस्कान के चेहरे से काफी खून निकल रहा था। इन सबके बाद उसने हिम्मत नहीं हारी और वह खुद ही अस्पताल पहुंच गई। 

शादी से इनकार करने पर मारी गोली 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मुस्कान और बबलू का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।  बबलू उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। बबलू के पूछने पर मुस्कान ने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया था जिसपर गुस्साए बबलू ने उसे गोली मार दी। युवती के पिता ने बताया कि बबलू पिछले तीन साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है इसलिए वह अपनी बेटी के लिए जल्द से जल्द कोई रिश्ता देख रहे थे। 

मामले की जांच कर रही है पुलिस 

आगरा के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि उन्हें गुरुवार की रात को सूचना मिली थी की ताजनगरी सीएनजी पंप के पास एक युवती को गोली लगी है और हमलावर मौके से भाग गया है। घरवालों ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो जानकारी मिली कि काशीराम कॉलोनी में रहने वाली युवती पर बबलू नाम के युवक ने गोली चलाई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।