
आगरा। प्याज का रेट फिर बढ़ने जा रहा है।मंडी में प्याज की आवक तो बढ़ी है, लेकिन आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बेमौसम बारिश के कारण प्याज खराब हो रहा है। यही कारण है कि थोक में प्याज का बोरा तो सही रेट पर मिल रहा है, लेकिन खराब प्याज की छटनी के बाद उसकी कीमत बढ़ रही है।
आज मंडी का भाव
प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। सिकंदरा मंडी की बात करें, तो बुधवार को प्याज का थोक मूल्य 55 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। यानि 55 रुपये किलो के हिसाब से जो बोरा प्याज का खरीदा जा रहा है, उसमें भी 4 से पांच किलो प्याज खराब निकल रहा है। इस प्याज को हटाने के बाद प्याज का थोक का रेट करीब 58 रुपये के आस पास पहुंच रहा है। अब खुदरा की बात करें, तो प्याज की कीमत 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70 रुपये हो चुकी है।
100 रुपये प्रति किलो हो सकता है प्याज
सिकंदरा मंडी में प्याज के आड़तिया दीपक ने बताया कि यदि यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में प्याज का रेट 100 रुपये प्रतिकिलो हो सकता है। आड़तियों का कहना है कि बीते वर्ष प्याज का बहुत कम उत्पादन हुआ था। इसलिए इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बेमौसम बारिश की वजह से प्याज की फसल प्रभावित हुई है।
Published on:
06 Nov 2019 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
