
आगरा। प्याज का रेट 65 से 75 रुपया किलो और वहीं नए आलू का भाव 11 से 15 रुपये किलो पहुंच गया है। यह भाव सिकंदरा थोक मंडी का है। अब बात करें फुटकर की, तो मनचाहे रेट पर आलू और प्याज की बिक्री कर रसोई का बजट बिगाड़ा जा रहा है।
फुटकर बिगाड़ रहा बजट
प्याज और आलू का रेट रसोई का बजट बिगाड़ रहा है। प्याज की बात करें, तो फुटकर में अभी भी मनचाहे रेट पर ठेल ढ़केल वाले इसे बेच रहे हैं। वहीं ऐसा ही हाल आलू का भी है। प्याज फुटकर में 100 रुपये किलो और आलू 25 से 30 रुपये किलो बेचा जा रहा है। वहीं मंडी में भाव काफी कम है, लेकिन यहां आपको प्याज और आलू आपको कम से कम पांच से 10 किलो खरीदना होगा।
ये है आज का भाव
सब्जी थोक दाम (प्रति किलो) फुटकर दाम (प्रति किलो)
प्याज 65-75 रुपये 90-100
आलू नया 11-15 रुपये 25-30
पुराना आलू 20-25 रुपये 40-50
Published on:
24 Dec 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
