
onion
आगरा। प्याज ने पिछले 15 दिनों में लोगों को खूब रुलाया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब प्याज का रेट अचानक गिर गया है। 25 से 35 रुपये किलो के हिसाब से प्याज मिल जायेगा। इसका कारण है कि अब मंडी में बेंगलुरु की प्याज की आवक बढ़ गई है। इसके साथ ही एक अन्य कारण ये भी है कि नवरात्र में प्याज की डिमांड बेहद कम रह जाती है।
अचानक बढ़े रेट
पिछले 15 दिनों की बात करें, तो पूरे प्रदेश में प्याज के रेट बढ़ गए थे। आगरा की बात करें, तो यहां भी फुटकर में प्याज का रेट 60 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया था। प्याज के इस रेट ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया था। प्याज के दाम में रिकोर्डतोड़ बढ़ोत्तरी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली। कमिश्नर की कार्रवाई के चलते कोई भी अपने यहां 5-10 कुंतल से अधिक भंडारण करने से बच रहा है। जिसके चलते प्याज के रेट एकदम से गिर गए। वहीं मंडी में बेंगलुरु की प्याज की आवक से भी अब इसका रेट 25 से 35 रुपये किलो रह गया है।
कमिश्नर ने की पहल
कमिश्नर अनिल कुमार ने किसानों के एक कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक एमसी गंगवार, मंडी सचिव शिव कुमार राघव व उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार से इस बाबत बातचीत की गई। निर्देश दिए कि सिकंदरा मंडी समिति सचिव रोज मंडी में प्याज, लहसुन, आलू, टमाटर की आवक के बारे में सूचना देंगे। उन्होंने संकेत दिए कि इस मंडी में मुनाफाखोरी पर विराम लगाने के लिए उपनिदेशक मंडी व एडीएम सिटी से भी संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। पिछले एक सप्ताह से इस मंडी की शिकायत आ रही है, जिन पर बिंदुवार जांच होगी।
ये बोले थोक व्यापारी
सिकंदरा मंडी में प्याज के थोक कारोबारी सोहन लाल, दीपक, नितिन व दिलीप ने बताया कि सिकंदरा मंडी में वर्तमान में बेंगलुरु, इंदौर, नासिक से प्याज आ रही है। यहां करीब 1600 कुंतल प्याज रोज आ रही है पर पिछले एक माह से मात्र 400 कुंतल प्याज रोज आई जिस कारण प्याज के दाम बढेे। अब बेंगलुरु से हो रही आपूर्ति व श्राद्ध के कारण डिमांड कम हुई तो प्याज के दाम घटे हैं।
Published on:
29 Sept 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
