आगरा

अज्ञात वाहन ने पीएसी जवान को रौंदा, रमाडा कट पर अवैध वाहनों के कारण हादसा

आगरा के फतेहाबाद रोड रमाडा कट पर अज्ञात वाहन ने पीएसी जवान को रौंद दिया। आगरा के फतेहाबाद रोड पर इनर रिंग रोड के रमाडा कट पर अज्ञात वाहन ने पीएसी जवान को टक्कर मार दी। हादसे मे

less than 1 minute read
Mar 19, 2023
सड़क हादसे में पीएसी जवान मनोज कुमार की मौत हो गई

आगरा के फतेहाबाद रोड पर इनर रिंग रोड के रमाडा कट पर अज्ञात वाहन ने पीएसी जवान को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने चौराहे पर अवैध लोडिंग वाहनों के कारण हादसा होने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है की घटना स्थल के आसपास ई और गिट्टी लोडिंग वाहनों की मंडी लगती है और इसी कारण यह हादसे होते हैं। पुलिस जानबूझ कर इन वाहनों पर करवाई नहीं करती है।

5 दिन पहले आगरा में लगी थी ड्यूटी
मृतक के भाई केशव सिंह ने बताया की भाई मनोज कुमार पुत्र होतीलाल निवासी शमशाबाद आगरा 2020 में पीएसी में भर्ती हुए थे। 5 दिन पूर्व उनकी ड्यूटी नवीन गल्ला मंडी में लगी थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद वो परिजनों से मिलने के बाद वापस अलीगढ़ बटालियन जा रहे थे।इसे दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक माह में हुए आधा दर्जन हादसे

बता दें की रमाडा कट अवैध रूप से ईंट और गिट्टी लाने वाले वाहनों की मंडी बना हुआ है। पुलिस की अनदेखी के कारण यहां अविध स्टैंड बन गया है। बीते एक माह में यहां करीब आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं।

Published on:
19 Mar 2023 07:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर