आगरा। पतंजलि योगपीठ से आये स्वामी रामानंद ने प्राथमिक विद्यालय अटूस के बच्चों को योग सिखाया। साथ ही उन्होंने बताया कि योग से किस तरह हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं। स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी योग किया। स्वामी रामनंद ने बताया कि यह कार्यक्रम पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के माध्यम से आयोजित कराये जा रहे हैं। आगरा में जिला योग प्रचारक स्वामी रामानन्द महाराज द्वारा चलाया जा रहा है। योग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि पतंजलि योगपीठ का ये सराहनीय प्रयास है, जो गांव के गरीब बच्चों के लिए ये प्रयास शुरू किया गया है।