
Patrika campaign Amritam Jalam
आगरा। जल ही जीवन है और जल के बिना सबकुछ शून्य है। पत्रिका समूह ने इसके महत्व को समझा और एक विशेष अभियान शुरू किया है पत्रिका अमृतं जलम्। इस अभियान के अंतर्गत आगरा के ब्लॉक किरावली के गांव महुअर में हनुमान वाली पोखर को चयनित किया गया है। कभी गांव की प्यास बुझाने वाली ये पोखर आज अपना अस्तित्व खोने की ओर है। पत्रिका टीम लोगों को जागरुक करके एक बड़ा प्रयास करने जा रही है, जिससे इस पोखर के अस्तित्व को बचाया जा सके।
13 मई को है कार्यक्रम
गांव महुअर में पत्रिका टीम ने 13 मई को कार्यक्रम का आयोजन रखा है। इस आयोजन के तहत जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्राम प्रधान और गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया है। गांव के लोगों को इस पोखर को बचाने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। साथ ही इस पोखर में पानी की मुख्य स्त्रोत भी तलाश का प्रयास किया जाएगा। गांव के रहने वाले गुड्डा शर्मा से जब पत्रिका टीम ने बात की, तो उन्होंने बताया कि गांव से दूर से गुजरने वाली नहर से किसी समय में इस पोखर में पानी आता था, लेकिन नहर विभाग द्वारा इस पोखर का पानी रोक दिया गया। जिसके बाद लगातार इस पोखर में पानी कम होता जा रहा है।
अस्तित्व पर भी खतरा
लम्बे समय से इस पोखर की साफ सफाई न होने से इस पोखर के अस्तित्व पर भी खतरा मड़राने लगा है। पत्रिका अभियान के तहत यहां लोगों के साथ साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पोखर में खुदाई भी की जाएगा, जिससे साफ पानी इसमें जमा हो सके। 13 मई को सुबह 7 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि इस आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। पत्रिका आगरा टीम की अपने प्रिय पाठकों से अपील है कि इस अभियान में साथ मिलकर एक प्रयास करें, जिससे आगरा के गांव महुअर की इस पोखर को ही नहीं, बल्कि जल के अन्य स्त्रोतों को भी बचाया जा सके।
Published on:
12 May 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
