23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा वासियों ने खुद ही बदले मोहल्लों और गलियों के नाम, लगाए अजीबोगरीब पोस्टर देखें

अवधपुरी-दौरेठा इलाके (Awadhpuri-Dauretha Area) में रहने वाले लोगों ने विकास कार्य न होने से कॉलोनियों, मोहल्ले और गलियों के नाम बदलकर अजीबोगरीब नाम के बोर्ड लगा दिए हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Jyoti Singh

Oct 08, 2022

people_changed_the_names_of_neighborhoods_and_streets_in_agra_put_up_strange_posters.png

People changed the names of neighborhoods and streets in Agra put up strange posters

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां के अवधपुरी-दौरेठा इलाके (Awadhpuri-Dauretha Area) में रहने वाले स्थानीय लोगों ने खुद ही अपनी कॉलोनियों, गली और मोहल्लों के नाम खुद ही बदलकर अजीबोगरीब नाम के बोर्ड लगा दिए हैं। इन बोर्डों को देखने के बाद आप खुद ही अंदाजा लगा सकेंगे कि आखिर ये लोग किस समस्या से जूझ रहे हैं। दरअसल, यहां के वासियों का कहना है कि वह काफी समय से कॉलोनियों में विकास कार्य न होने के चलते परेशान हैं। सालों से सिर्फ इन्हें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने आड़े-टेढ़े नाम के बोर्ड लगा दिए हैं।

यह भी पढ़े - यूपी में अब वेतन के हिसाब से मिलेगा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को इलाज

लिखा, उपेक्षित नगरी में आपका स्वागत है

इसी कड़ी में अवधपुरी-दौरेठा वासियों ने अपने गली और मोहल्ले के नाम बदल दिए हैं। लोगों ने वायु विहार का नाम बदलकर बदबू विहार कर दिया है। अवधपुरी के नाम बदलकर नरकपुरी रख दिया और पंचशील कॉलोनी का नाम दुर्गंध सील रख दिया है। वहीं उन्होंने एक बड़ा पोस्टर भी लगाया है, जिसपर लिखा है कि उपेक्षित नगरी में आपका स्वागत है। इसके साथ ही घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगाए गए हैं। जिसे देखकर लोगों की समस्या का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े - यूपी के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में बड़ा बदलाव करने के मूड में योगी सरकार, जानें क्या

आवंटित पैसों का बंदरबांट करने का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां सड़क, नाली और खरंजा के लिए कुछ साल पहले जो पैसा आवंटित किया गया था, उस पैसे का टेंडर निकालकर बंदरबांट कर दिया गया। लोगों का यह भी कहना है आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तक इसी तरह से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मामले पर फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर (MP Rajkumar Chahar) ने कहा है कि वह जल्द ही अवधपुरी-दौरेठा इलाके का दौरा करेंगे और यहां विकास कार्य कराएंगे। प्रस्ताव भेज दिए गए हैं और जल्द ही काम शुरू हो जायेगा।