आगरा. आपने घोड़ा गाड़ी, ऊंटगाड़ी व बैलगाड़ी तो देखी होगी, लेकिन यदि बकरा गाड़ी देखनी है तो आगरा आना होगा। गाड़ी भी छोडि़ए, यह तो बाकायदा रिक्शा है, जिसे सिरोही नस्ल के तीन हट्टे-कट्टे बकरे खींचते हैं । शहर के व्यस्ततम इलाके फतेहाबाद रोड पर मुगल होटल के पास सोमवार को बकरा रिक्शा दिखाई दिया, जिसमें बाकायदा सामान लदा हुआ था। एक बारगी तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ और कौतूहल से देखने लगे। बाद में इस अचरज भरी सवारी के लोग फोटो लेने लगे और धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे। थोड़ी ही देर में यह बकरा रिक्शा वायरल होने लगा।