26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में देखिए बकरा रिक्शा

इस अचरज भरी सवारी के लोग फोटो लेने लगे और धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे। थोड़ी ही देर में यह बकरा रिक्शा वायरल होने लगा।

2 min read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Feb 02, 2016

आगरा. आपने घोड़ा गाड़ी, ऊंटगाड़ी व बैलगाड़ी तो देखी होगी, लेकिन यदि बकरा गाड़ी देखनी है तो आगरा आना होगा। गाड़ी भी छोडि़ए, यह तो बाकायदा रिक्शा है, जिसे सिरोही नस्ल के तीन हट्टे-कट्टे बकरे खींचते हैं । शहर के व्यस्ततम इलाके फतेहाबाद रोड पर मुगल होटल के पास सोमवार को बकरा रिक्शा दिखाई दिया, जिसमें बाकायदा सामान लदा हुआ था। एक बारगी तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ और कौतूहल से देखने लगे। बाद में इस अचरज भरी सवारी के लोग फोटो लेने लगे और धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे। थोड़ी ही देर में यह बकरा रिक्शा वायरल होने लगा।

ये ठुमकती हुई चाल
आमतौर पर लोग बकरों को मटन के लिए पालते हैं लेकिन ये बकरे शान से रिक्शा खींच रहे थे। ठुमकती हुई चाल में फतेहाबाद रोड पर चले जा रहे थे और इन्हें रिक्शा खींचने में कोई परेशानी भी नजर नहीं आ रही थी। इस बकरा रिक्शा का मालिक अपने कुछ घरेलू सामान को इसमें लादकर ले जा रहा था।

इसमें इसके मालिक ने ठेले को जोड़कर यह रिक्शा बना रखा है और उस पर रिक्शे की तरह छतरी भी लगा रखी है। दूर से देखने में रिक्शा नजर आता है। इस बकरा रिकशा ने साथ में चल रहे सब्जी के ठेले को भी बाकायदा ओवरटेक भी किया । फोटो में भी यह नजर आ रहा है । इसके साथ ही दोपहिया वाहन अन्य आम रिक्शों की तरह ही बकरी रिक्शा को पीछे छोड़कर आगे निकल रहे हैं।

तो मत चौंकिए
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का सहायक धंधा बकरीपालन रहा है लेकिन रिक्शा में इस तरह का पहला प्रयोग ही देखने को मिला है । दरअसल देश का सबसे बड़ा बकरी अनुसंधान केन्द्र आगरा से मात्र 25 किमी की दूरी पर मथुरा जिले के फरह के मकदूम में है। ऐसे में यदि आप भी आगरा की सड़कों पर निकल रहे हैं तो ऐसे ही बकरा रिक्शा से सामना हो सकता है।

ये भी पढ़ें

image